दीपक-19
मुजफ्फरपुर.
रोटरी क्लब ने जूरन छपरा स्थित मिश्रा हॉस्पिटल में स्तनपान जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा रानी मिश्रा ने बताया कि जो माताएं बच्चों को स्तनपान कराती हैं, वह बच्चा अन्य की तुलना में काफी स्वस्थ व निरोग होता है. उनमें स्तन कैंसर की आशंका अन्य महिलाओं की तुलना में कम होती है. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के अध्यक्ष नीरज कुमार ने की. कहा कि महिलाओं को भरपूर संतुलित आहार लेना चाहिये. नियमित अंतराल पर डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिये. धन्यवाद ज्ञापन सचिव संजय चाचान ने किया. मौके पर क्लब के बीएल लाहौरी, गार्गी श्रीवास्तव, डॉ एनके मिश्रा, रंजन श्रीवास्तव, अजीत गौर, यदुनंदन पंडित मुख्य रूप से मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

