चांदी 1.5 लाख तो सोना 1.2 के साथ सवा लाख के करीब पहुंचा
– सितंबर महीने में चांदी ने लगाई 28,000 रुपये की छलांग– तो सोना के भाव में 14,000 रुपये की आयी जबरदस्त उछाल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसोना व चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल लगातार जारी है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि चांदी की कीमत 1.5 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी है. वहीं 24 कैरेट सोना की कीमत भी 1.21 लाख रुपये प्रति दस ग्राम के साथ करीब सवा लाख रुपये के आसपास पहुंच गयी है. 22 कैरेट सोना की कीमत 1.11 लाख रुपये प्रति दस ग्राम तो 18 कैरेट सोना की कीमत 96,800 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गयी है. अगस्त माह के अंतिम व सितंबर महीने प्रथम दिन से भाव में जबरदस्त उछाल लगातार जारी है, इसमें सोना में अधिकतम एक बार में 2000 रुपये तो चांदी के भाव में अधिकतम 4000 रुपये तक की तेजी आयी है.
सोना व चांदी के भाव में जबरदस्त तेजी से आम आदमी से लेकर व्यवसायी वर्ग भी परेशान है. और परेशान हो भी क्यों ना, लग्न के बाद धनतेरस साल का ऐसा दिन होता है जिस दिन अधिकांश लोग अपने घर में अपने बजट के अनुसार सोना व चांदी की खरीदारी करते है. क्योंकि धनतेरस के दिन सोना व चांदी को खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. एक मध्यम वर्ग के ग्राहक भी सोना में सबसे छोटा जेवर नाक की कील खरीदते हैं वह इस दिन खरीदना बहुत शुभ मानते हैं. और चांदी में ना कुछ सही तो चांदी के सिक्के की खरीदारी ही करते हैं, लेकिन करते जरूर है. लेकिन जिस तरह भाव में तेजी जारी है इसका असर इस बार के बाजार पर जरूर देखने को मिलेगा, क्योंकि धनतेरस में अब कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं.इसके अलावा चांदी के हल्के फुल्के सामान जैसे बिछिया, पायल, चैन, छल्ला, बल्ला, पूजा पाठ के छोटे – छोटे बर्तन आदि की खरीदारी भी करते हैं. अचानक बढ़े भाव के कारण इन सामानों की खरीदारी पर असर देखने को मिलेगा. सर्राफा मंडी में नियमित ग्राहक महिलाएं होती है, जो कि चार छह महीने में बिछिया व पायल को बदलती रहती है. वहीं साल में कम से कम एक से दो बार नाक की कील और कान के टॉप्स की खरीदारी करती है. अब यह खरीदारी को तो बहुत कम गयी है. इधर, सर्राफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि भाव में तेजी से खुदरा बाजार काफी हद तक प्रभावित हुआ है. अभी धनतेरस में कुछ दिन शेष है. बढ़ी कीमत का असर यह हुआ है कि सोने व चांदी का वजन आधा हो गया है. बीते कुछ दिनों से लगातार भाव में तेजी है, भाव स्थिर रहे तो व्यवसाय भी अच्छा रहेगा. बढ़ी कीमत से आभूषण हुए हल्के
सोना व चांदी की बढ़ी कीमत से आभूषण का वजन बहुत कम गया है. जहां पहले लोग 10 ग्राम व उससे अधिक वजन के चांदी के सिक्कों की खरीदारी करते थे, वहीं कीमत बढ़ने के बाद बाजार में 5 ग्राम के चांदी के सामान्य व शील्ड चांदी के सिक्के आ गये हैं. इसी तरह सोने के आभूषण का वजन भी काफी कम गया है. एक सामान्य सोने की चेन 10 ग्राम व इससे अधिक वजन के लोग खरीदते थे, जो अब पांच से छह ग्राम तक आ गया. सोने की अंगुठी का औसत वजन 4 से 6 ग्राम का था जो दो से तीन ग्राम तक आ गया. इसी तरह अन्य जेवर की के वजन में काफी कमी आयी है. हल्के वजन के गहने पर मजबूती का असर भी पड़ता है.सितंबर महीने से अब तक की तेजी
तिथि – सोना – चांदी
– 2 सितंबर – 1500 रुपये – 2000 रुपये
– 3 सितंबर – 1000 – 00– 6 सितंबर – 2000 – 00
– 9 सितंबर – 2000 – 1000– 12 सितंबर – 1000 – 3000
– 16 सितंबर – 00 – 2000– 18 सितंबर – 1000 – 2000
– 19 सितंबर – 00 – 2000– 20 सितंबर – 1000 – 1000
– 23 सितंबर – 2000 – 2000– 25 सितंबर – 00 – 2000
– 27 सितंबर – 1000 – 4000– 28 सितंबर – 1000 – 2000
– 3 अक्टूबर – 2000 – 4000 रुपये–
——————————————————————-
तीन सितंबर का भावमुजफ्फरपुर सर्राफा भाव* 24 कैरेट सोना 1,09,000 रुपये प्रति दस ग्राम* 22 कैरेट सोना 1,00,300 रुपये प्रति दस ग्राम
* 18 कैरेट सोना 87,200 रुपये प्रति दस ग्राम* चांदी 1,26,000 रुपये प्रति किलो
——————————————————————तीन अक्टूबर का भाव मुजफ्फरपुर सर्राफा भाव
* 24 कैरेट सोना 1,21,000 रुपये प्रति दस ग्राम* 22 कैरेट सोना 1,11,300 रुपये प्रति दस ग्राम
* 18 कैरेट सोना 96,800 रुपये प्रति दस ग्राम* चांदी 1,50,000 रुपये प्रति किलोनोट :: खबर में दोनों दिन का भाव और लोगो लगाये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

