विधानसभा चुनाव के नतीजे जनता का सरकार में भरोसा व्यक्त करते हैं : डॉ. संजय
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
आरडीएस कॉलेज व आइक्यूएसी की ओर से मंगलवार को मतदान व्यवहार व महत्वपूर्ण मुद्दे और उनका प्रभाव विषय पर एक परिचर्चा हुई. इसमें मुख्य वक्ता सीएसडीएस के पूर्व निदेशक और चुनाव विश्लेषक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सरकार के प्रति जनता, खासकर महिला और युवा वर्ग की प्रबल आस्था को व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि मतदान व्यवहार के विश्लेषणात्मक अध्ययन से राजनीतिक समाजीकरण प्रक्रिया को समझने में मदद मिलती है.
डॉ. संजय कुमार ने पीपीटी के माध्यम से चुनावी सर्वे के गणित को डेटा-आधारित विश्लेषण के साथ प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा क्षेत्रवार मतदाताओं का विवरण, महिलाओं एवं युवाओं की भागीदारी, पार्टी वार वोट शेयरिंग और निर्वाचन क्षेत्र डेटा पारदर्शिता के साथ प्रस्तुत किया गया था. उन्होंने सभी पार्टियों को प्राप्त वोटिंग परसेंटेज के गणित को विस्तार से समझाया.अन्य वक्ताओं ने कहा
विशिष्ट वक्ता, राजनीति विज्ञान के वरीय प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार ओझा ने एग्जिट पोल की पद्धति में पारदर्शिता के महत्व के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मीडिया एजेंसियों ने वैज्ञानिक पद्धति को ठीक से अपनाया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. शशि भूषण कुमार ने कहा कि डॉ. संजय कुमार के डेटा विश्लेषण को ज्ञानवर्धक बताया और सटीक व निष्पक्ष परिणाम के लिए अनुसंधान पद्धति को ईमानदारी से अपनाने की जरूरत है. परिचर्चा में सीनेटर डॉ. संजय कुमार सुमन, डॉ. रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ. एमएन रजवी, डॉ. शशिकांत पांडे, डॉ. रजनीकांत पांडे, डॉ. हसन रजा सहित कई शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

