23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी बढ़ी तो 280 मेगावाट तक पहुंचा बिजली का लोड

As the heat increased, the power load reached 280 MW

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बीते दो तीन दिनों से उमस वाली गर्मी पड़ रही है, इसको लेकर अचानक से बिजली की खपत में तेजी आयी है. जिले का बिजली का लोड करीब 270 से 280 मेगावट के आसपास पहुंच गया है. शहर के दोनों ग्रिड एसकेएमसीएच और रामदयालु ग्रिड का लोड 90 से 100 मेगावाट पहुंच चुका है. वहीं मुशहरी सुपर ग्रिड का लाेड भी 50 से 60 मेगावाट तो मोतीपुर सुपर ग्रिड का लोड भी 30 मेगावाट के आसपास पहुंच चुका है. बिजली का लोड बढ़ने के साथ ही बिजली का फॉल्ट भी बढ़ा है. अचानक से डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने के कारण फ्यूज उड़ने की शिकायत अधिक हो गयी है. इसके अलावा जंफर कटने सहित अन्य छोटे मोटे फॉल्ट से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. दिन हो या रात खूब बिजली की आवाजाही लगी रहती है. शाम के पांच बजे से देर रात बारह से एक बजे तक बिजली की खूब ट्रिपिंग होती है. जीरोमाइल, अहियापुर, बैरिया, सिकंदरपुर, बालूघाट, मिठनपुरा, मदनानी लेन, गोबरसही, चंदवारा, भगवानपुर, बीबीगंज आदि इलाकों में खूब ट्रिपिंग होती है. शाम के समय जब बिजली कटने की शिकायत करते है तो कभी फॉल्ट होने तो कभी लोड शेडिंग की बात कही जाती है. जबकि लोड शेडिंग यानि बिजली आवंटन में आधा से एक घंटे की कटौती होती है. लेकिन इसक बाद बिजली आपूर्ति में सुधार में दो से तीन घंटे का समय लग जाता है. शिकायत नंबर पर फोन करने पर जल्दी से फोन लगता नहीं है. बॉक्स फ्यूज कॉल सेंटर का नंबर -24 इंटू 7 कॉल सेंटर नंबर- 0621-2210001, 2, 3, 4 तक – 9264456401, 9264456432 ————————————————————– फ्यूज कॉल सेंटर (पूर्वी डिवीजन) – 9264456400®पूर्वी डिवीजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel