मुजफ्फरपुर. ज़िले में आयोजित दिव्यांगता पहचान शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने कुल 1,685 आवेदनों का आकलन किया, जिसमें 1,076 आवेदकों को विभिन्न प्रतिशत की दिव्यांगता प्रमाणित की गयी. सभी 16 प्रखंडों से औसतन 100 आवेदन प्रति प्रखंड प्राप्त हुए. मीनापुर (156), सकरा (159) और बोचहां (142) प्रखंडों से सर्वाधिक आवेदन आए.शिविर में आए बच्चों के विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (UDID कार्ड) जल्द ही जारी कर दिए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है