मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू ने शैक्षणिक सत्र 23-24 के लिए हुए पीएचडी एडमिशन टेस्ट व इंटीग्रेटेड बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी दे दी है. दोनों परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थी अब विवि की वेबसाइट से अपने जवाबों को मिलान कर सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने संकेत दिये हैं कि आंसर-की जारी होने के बाद दोनों परीक्षाओं के परिणाम भी जल्द ही घोषित किये जाने की तैयारी है. इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा 12 अक्तूबर को व पैट 23 व 24 की परीक्षा 14 अक्तूबर को करायी गयी थी. बीआरएबीयू में चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी हो सकता है. इसको लेकर विवि ने तैयारी शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

