मुजफ्फरपुर.
अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट पुल के पास सोमवार अहले सुबह बड़ा हादसा टल गया. 18 चक्का ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसा. गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त रात होने के कारण दुकान में कोई मौजूद नहीं था. इससे जानमाल की क्षति नहीं हुई. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक तेज रफ्तार में था और ड्राइवर ने संतुलन खो दिया. इसकी वजह से ट्रक सीधे दुकान में घुस गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकान के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ड्राइवर भी ट्रक छोड़कर फरार हो गया. अहियापुर थाना पुलिस भी पहुंची थी. ट्रक को क्रेन से हटवाने की प्रक्रिया चल रही है. ट्रक के मालिक व ड्राइवर को ढूंढ़ा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है