मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के तहत आने वाले एक लॉ कॉलेज में छात्रों से स्पेशल क्लास के नाम पर अतिरिक्त शुल्क की वसूली का आरोप लगाया गया है. छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय और राजभवन को इस मामले से अवगत कराया है. कहा है कि कक्षाओं में उपस्थिति कम होने की बात कह कॉलेज की ओर से अतिरिक्त शुल्क के लिए दबाव बनाया जा रहा है. शुल्क नहीं देने पर छात्रों को परीक्षा से वंचित करने की बात कही जा रही है. शिकायत मिलने पर विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया कि निर्धारित शुल्क ही कॉलेजों को लेना है. अतिरिक्त शुल्क की शिकायत मिली है. इसकी जांच की जाएगी. शिकायत में कहा गया है कि प्रत्येक छात्र से तीन से पांच हजार रुपये लिए जा रहे हैं. लाखों रुपये प्रतिवर्ष वसूली का आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

