मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू के कुलपति प्रो डीसी राय ने कहा, पीजी विभागाध्यक्षों की नियुक्ति वरीयता व रोटेशन से होती है. इसमें वीसी, राजभवन या सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है. ये आरोप लगाना कि केवल अपने चहेते को अधिकारी बनाया जाता हैं, यह पूर्णत: गलत है. उन्होंने यह बातें विवि के गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. राजभवन में कुलपति के खिलाफ कई आरोप लगाकर शिकायत की गई थी. इस पर वीसी ने अपनी बात रखी. कहा है कि यहां सभी वर्ग के अधिकारी हैं. ऐसे में यह कहना कि विवि में केवल खास लोगों को अधिकारी बनाया जा रहा है, ये निराधार है. पिछले वर्ष 29 काॅलेज की संबद्धता में गड़बड़ी की शिकायत मिली. सीनेट में लिए निर्णय के आलोक में उसकी दोबारा जांच उन्होंने खुद ही की. मानकों को पूरा करने वाले काॅलेजो को ही संबद्धता दी गयी. प्राचार्यों के ट्रांसफर के सवाल पर कुलपति ने कहा कि विवि में केवल सात कमीशंड प्राचार्य थे, अब आयोग से 24 नये आयेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है