* जिले के बॉर्डर पर महिन्दवारा थाना क्षेत्र में देर रात 12: 40 बजे हुआ था हादसा
* एनएच के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लगी रही कतार
संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर – सीतामढ़ी पर स्थित महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात हुए स्कॉर्पियो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर के बाद 10 घंटे तक न पर आवागमन प्रभावित रहा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी के स्कॉर्पियो के पर कच्चे उड़ गए. वही गिट्टी को ट्रक का भी तीन चक्का टूटकर एनएच पर बिखर गया. दोनों क्षतिग्रस्त वाहन सड़क के बीच में ही सुबह नौ बजे तक पड़ी रही. इस वजह से न के दोनों तरफ 10 किमी तक वाहनों की लंबी कटारे लग गई. स्थानीय लोगों की मशक्कत के इक्के – दुक्के वाहनों को पास कराया जा रहा था. महिंदवारा पुलिस की लापरवाही के कारण सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि दोपहर में क्रेन मंगवा कर दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को एनएच से हटाया गया तब जाकर आवागमन पूरी तरीके से चालू हुआ.
घटना को लेकर मंदिर के पुजारी ने बताया कि शनिवार की रात करीब 12:40 बजे जोरदार टक्कर हुआ. उनकी नींद खुली तो मंदिर से बाहर निकले. देख की स्कॉर्पियो का परखचा उड़ा हुआ है. लोग खून से लफत स्कॉर्पियो में पड़े हुए हैं. घटना के समय लगा कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है. लेकिन, उनमें से दो की सांसे चल रही थी. तुरंत उन्होंने डायल 112 की टीम को सूचना दिया. इसके बाद सीतामढ़ी के महिंदवारा और मुजफ्फरपुर के रामपुर हरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को स्कॉर्पियो से निकाल कर तुरंत इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा. वहीं मृतक के शव का पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मंदिर के पुजारी का यह भी कहना था कि जिस जगह पर या दुर्घटना हुई है वहां ब्लाइंड मोड़ है . स्कॉर्पियो की स्पीड 120 से ऊपर रही होगी. इस वजह से ट्रक से टकराने के बाद उसके परखच्चे उड़ गया. सोशल मीडिया पर दुर्घटना की फोटो रविवार की सुबह काफी तेजी से वायरल हुआ. उसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई. लोग स्कॉर्पियो और ट्रक की हालत देखकर यह चर्चा कर रहे थे कि कितना भयावह स्थिति दुर्घटना के समय रही होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

