Muzaffarpur News: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने 12 से ज्यादा कॉलेजों के एफिलिएशन प्रस्ताव रोक दिए हैं, जबकि ये प्रस्ताव सीनेट से पास हो चुके थे. दरअसल, कई कॉलेजों ने जरूरी दस्तावेज पूरे नहीं दिए थे. इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज डॉ. राजीव कुमार के मुताबिक, कुछ कॉलेज जमीन से जुड़े जरूरी कागज नहीं दे पाए, जबकि कुछ ने जांच के लिए तय तीन सदस्यों की जगह सिर्फ दो सदस्यों की रिपोर्ट लगाई थी. इसलिए विश्वविद्यालय ने उन्हीं कॉलेजों के प्रस्ताव आगे भेजे हैं, जिनके कागज और जांच रिपोर्ट पूरी हैं. साथ ही साफ कर दिया गया है कि अब संबंधन से जुड़े फैसले सिर्फ पोर्टल पर किए गए आवेदन के आधार पर ही होंगे.
इतने कॉलेज पर लागि रोक
इस बार 18 कॉलेजों ने नए संबंधन के लिए और 13 कॉलेजों ने स्थायी संबंधन के लिए आवेदन किया था लेकिन जांच में कई कॉलेजों में बिल्डिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और जमीन से जुड़े मानक पूरे नहीं मिले. ऐसे कॉलेजों को स्थायी संबंधन नहीं देकर सिर्फ संबंधन बढ़ाया गया है. उधर, वोकेशनल कोर्स चलाने के लिए आए 10 प्रस्तावों में से 2 अभी विभाग में लंबित हैं.
Also read: पटना रेलवे स्टेशन पर फिर लगी मजदूरों की लंबी कतार, RJD ने पूछा सवाल – क्या कर रही सरकार ?
संबंधन के लिए खुला पोर्टल
इसी बीच, विश्वविद्यालय ने सत्र 2026-30 के लिए नए संबंधन का पोर्टल खोल दिया है और आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. लेकिन समस्या यह है कि अभी तक विश्वविद्यालय ने आवेदन से जुड़ी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है. इससे कई कॉलेज उलझन में हैं कि आवेदन कैसे और किन नियमों के तहत करें. कॉलेजों का कहना है कि दिशा-निर्देश जारी होने के बाद ही वे ठीक तरह से आवेदन कर पाएंगे.

