मुजफ्फरपुर.
कटरा के जजुआर शिवशंकर राम के 11 महीने के बेटे अयांश कुमार में एइएस की पुष्टि हुई है. उसे 20 मई को एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती किया गया था. जांच के बाद एइएस की पुष्टि हुई. हालांकि बच्चे की स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद गुरुवार को उसकी छुट्टी कर दी गयी. एसकेएमसीएच में अब तक 25 मरीजों का इलाज हुआ. इसमें मुजफ्फरपुर के 22 मरीज थे. फिलहाल यहां कोई बच्चा भर्ती नहीं है. सभी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

