मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर लेकर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार सरकारी व निजी बीमा कंपनी के पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सुश्री जयश्री कुमारी ने की. जिसमें उन्होंने बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं को 13 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत व मध्यस्थता राष्ट्र के लिए से संबंधित वादों को चिह्नित कर इसका निष्पादन इस लोक अदालत में कराये जाने की बात कही. साथ ही सभी अधिकारियों व पैनल अधिवक्ताओं को मध्यस्थता राष्ट्र के लिए 90 दिनों के अभियान से संबंधित भी विस्तार से जानकारी दी गयी. इस कैंपेन के माध्यम से भी दावा वादों का निष्पादन करने के लिए प्रेरित किया गया. बैठक में नेशनल इंश्योरेंस, यूनाइटेड इंश्योरेंस, न्यू इंडिया इंश्योरेंस, ओरियंटल इंश्योरेंस के अधिकारीगण व पैनल अधिवक्तागण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

