10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये साल में नामांकन व परीक्षा फॉर्म के लिए मचेगी होड़

competition for admission and examination forms in the new year.

बीआरएबीयू में छुट्टियों का दौर शुरू

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू और इसके अधीन आनेवाले तमाम कॉलेजों में बुधवार को साल 2025 के अंतिम कार्य दिवस के बाद सन्नाटा पसर गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश व महापुरुषों की जयंती के उपलक्ष्य में छुट्टी घोषित की है. अब सीधे दो जनवरी को ही शैक्षणिक गतिविधियां शुरू होंगी. छुट्टियों के बाद खुलने पर विवि में छात्रों को सीमित समय में अहम काम निपटाने होंगे. स्नातक सत्र 25-29 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आठ जनवरी तय हुई है. वहीं, पीजी सत्र 25-27 में नामांकन के इच्छुक छात्र 10 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे. छात्रों के पास नये साल के पहले सप्ताह में ही इन प्रक्रियाओं को पूरा करने की चुनौती होगी.

पेंडिंग रिजल्ट बना सिरदर्द

एक तरफ जहां नामांकन की दौड़ शुरू हो गयी है, वहीं दूसरी ओर हजारों छात्र पेंडिंग रिजल्ट के भंवर में फंसे हुए हैं. बुधवार को भी बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा विभाग का चक्कर लगाते दिखे. इन छात्रों की चिंता यह है कि जब तक रिजल्ट सुधार नहीं होगा, वे पीजी नामांकन के लिए आवेदन करने से वंचित रह जायेंगे. ऐसे में नये साल में विवि खुलते ही परीक्षा विभाग पर सुधार का भारी दबाव रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel