मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में संभावित बाढ़ को लेकर पूर्व तैयारियों की डीएम ने समीक्षा की. सभी जिलास्तरीय अधिकारियों और अंचलाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने का सख्त निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ अपने-अपने क्षेत्रों के तटबंधों का निरीक्षण करने और उनकी सुरक्षा व सुदृढ़ीकरण के संबंध में अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. उन्होंने शरण स्थलों, सामुदायिक किचेन के संचालन की व्यवस्था, सरकारी और निजी नावों की स्थिति एवं निबंधन की जांच, तथा वर्षा मापक यंत्रों की क्रियाशीलता करने के भी निर्देश दिये. इसके अतिरिक्त, बाढ़ राहत सामग्री का दर निर्धारण करने, गोताखोरों और शरण स्थलों की सूची तैयार कर भेजने के भी निर्देश दिए गए. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी तटबंधों का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है. अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और पश्चिमी, साथ ही प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को भी क्षेत्र भ्रमण कर इन सभी विषयों की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेल्थ कैंप लगाने और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है, जबकि जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशु चारा और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये हैं. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को पेयजल और शौचालय की उचित व्यवस्था का आकलन करने, और लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को खराब पड़े नलकूपों को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है