22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व अभिलेखों की हार्ड कॉपी साथ में लेकर घूमने पर होगी कार्रवाई

राजस्व अभिलेखों की हार्ड कॉपी साथ में लेकर घूमने अथवा हल्का कार्यालयों में रखने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजस्व अभिलेखों की हार्ड कॉपी साथ में लेकर घूमने अथवा हल्का कार्यालयों में रखने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव ने सभी समाहर्ताओं को इससे अवगत कराते हुए इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है. उन्होंने कहा कि सभी कर्मी राजस्व अभिलेखों की सॉफ्ट और स्कैन कॉपी लैपटॉप में अनिवार्य रूप से रखेंगे. इसके अलावा अगर राजस्व अभिलेखों की हार्ड कॉपी इधर-उधर मिली तो संबंधित पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. उन्होंने अंचल अभिलेखागार में ही अभिलेख और जमाबंदी रजिस्टर को सुरक्षित रखने को कहा है. सचिव ने कहा कि अंचल और हल्का कार्यालय में राजस्व संबंधित कार्यों में बिचौलिए के हस्तक्षेप पर पूरी तरह रोक लगाना सुनिश्चित करें. इस पर रोक लगाने के लिए आवश्यक है कि समाहर्ता स्वयं प्रत्येक पखवाड़े औचक रूप से निरीक्षण करें. इसके अलावा अपर समाहर्ता, एसडीओ और डीसीएलआर साप्ताहिक रूप से भौतिक निरीक्षण करें. बताया गया कि राजस्व संबंधित कार्यों में बिचौलिये के हस्तक्षेप करने और आवेदकों से अवैध वसूली की लगातार शिकायत विभाग तक पहुंच रही है. राजस्व अभिलेखों का दुरुपयोग भी बिचौलिये के द्वारा किया जा रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है ताकि आम जनता को सरकारी कामकाज कराने में परेशानी नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel