साहेबगंज. मुंडमाला निवासी रमेश सहनी की पत्नी बबीता देवी ने उसी गांव के बिंदा सहनी समेत अन्य लोगों पर घर में घुसकर मारपीट कर अर्द्धनग्न करने एवं जेवरात व रुपये लेकर भाग जाने का आरोप लगा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.आवेदन के अनुसार वह अपने घर में थी,तभी सभी आरोपित लाठी,डंडा व रॉड लेकर उसके घर में घुस गए व पिटाई करने लगे.लोगों के बीच-बचाव करने पर उनकी जान बच गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है