प्रतिनिधि, गायघाट अंचल कर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने व जबरन अंचल कर्मी का लैपटॉप व राजस्व विभाग का डोंगल छीनने के मामले में विधायक निरंजन राय के भाई रंजीत राय पर गायघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में अंचल के डाटा इंट्री ऑपरेटर अमित कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज की थी जिसमें उसने कहा था कि शुक्रवार को अंचल कार्यालय में वह लैपटॉप पर सीओ के डोंगल के माध्यम से डाटा की इंट्री कर रहा था. उसी समय करीब सवा दो बजे विधायक के भाई रंजीत राय कार्यालय में पहुंचे. दुर्व्यवहार करते हुए जबरन लैपटॉप व डोंगल छीन लिया. विधायक के भाई बराबर कार्यालय में आकर उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. सीओ शिवांगी पाठक ने बताया कि जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त व क्षेत्र में जांच के लिए निकली थी. उनको फोन पर डाटा इंट्री ऑपरेटर ने सूचना दी. विधायक के भाई का कहना है कि डाटा इंट्री ऑपरेटर उनके गांव के आदमी से दाखिल खारिज के नाम पर अवैध रूप से पैसे की मांग रहा था. उस व्यक्ति ने जब यह जानकारी दी तो वे डाटा इंट्री ऑपरेटर से पूछने के लिए पहुंचे थे. उनको फंसाने की धमकी देने लगा. थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. लैपटॉप व डोंगल को रंजीत राय ने थाना में वापस कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है