20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 अगस्त से ‘आकांक्षा’ छात्रावास का संचालन होगा शुरू

'Aakansha' hostel will start operating from August 20

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय स्थित कल्याणी चौक हरिसभा चौक रोड पर बने वैदेही कॉम्प्लेक्स में आकांक्षा छात्रावास का संचालन 20 अगस्त से प्रारंभ किया जाएगा. इस आवासीय सुविधा का उद्देश्य सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में कार्यरत महिलाओं को स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराना है. शुरुआत में यहां 50 कामकाजी महिलाओं के लिए व्यवस्था की गई है. यहां शौचालय, स्नानागार, कॉमन हॉल, मनोरंजन कक्ष, अतिथि कक्ष, बिजली, पानी, स्वच्छता, पार्किंग और चौबीसों घंटे सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. इस तरह यह छात्रावास न केवल रहने की जगह बल्कि सुरक्षित व पारिवारिक माहौल उपलब्ध कराएगा. सरकारी या गैर-सरकारी संस्थानों में कार्यरत वे महिलाएं जिनकी मासिक आमदनी 40,000 रुपये से कम हो उन्हें यह उपलब्ध होगा. इसमें भी विधवा, परित्यक्ता, शारीरिक रूप से दिव्यांग कामकाजी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. प्रवेश के समय महिला कर्मी को जिले में कार्यरत होने से संबंधित प्रमाण पत्र, वेतन पर्ची, पहचान पत्र, स्थानीय अभिभावक का विवरण देना आवश्यक होगा. इच्छुक महिलाएं छात्रावास में प्रवेश हेतु दो तरीकों से पंजीकरण करा सकती है. इसके लिए जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम से और 20 अगस्त से महिलाएं वैदेही कॉम्प्लेक्स, कल्याणी चौक मुजफ्फरपुर में सीधे जाकर पंजीकरण कर सकती है. प्रवेश के समय महिलाओं को एक माह का शुल्क जमा करना होगा. निर्धारित भोजन शुल्क ₹3000 अग्रिम शुल्क देना अनिवार्य है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इस छात्रावास का मकसद केवल महिलाओं को रहने की सुविधा देना नहीं है, बल्कि उन्हें सुरक्षा, सम्मान के साथ गुणवत्तापूर्ण माहौल प्रदान करना है. छात्रावास इस कमी को दूर करेगा और महिलाओं को उनके कार्यस्थल के समीप एक सुरक्षित घर जैसा माहौल देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel