कुढ़नी. कुढ़नी थाना क्षेत्र के केशोपुर में रसोई गैस सिलिंडर चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने चोर को खाट की रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की और फिर परिजनों के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि पकड़ा गया चोर ऑटो चालक है और कुढ़नी थाना क्षेत्र का ही निवासी है. ग्रामीणों का आरोप है कि वह गैस सिलिंडर की गाड़ी आने का इंतजार करता था और लोग अपने सिलिंडर घर के बाहर रख देते थे, जिन्हें वह चुरा लेता था. हाल के दिनों में तीन लोगों के सिलिंडर चोरी होने की घटना सामने आई थी. इस बार चोर को सिलिंडर चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. ग्रामीणों की सूचना पर चोर के परिजन मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने चोर को कड़ी चेतावनी देकर उसके परिजनों को सौंप दिया. कुढ़नी थाना प्रभारी पुनीत कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि शिकायत मिलती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों ने इस मामले में थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

