कांटी. पानापुर करियात थाना क्षेत्र के मिठनपुरा में शनिवार की दोपहर दो गुटों में हुए विवाद में एक गुट ने दूसरे पक्ष के एक युवक के पैर में गोली मार दी. जख्मी युवक की पहचान स्थानीय रोहित कुमार के रूप में हुई है. घायल रोहित के पैर में गोली लगी है. इसको इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. पानापुर करियात पुलिस ने पिस्टल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार दोपहर के समय लगभग आधा दर्जन युवक मिठनपुरा में गाछी में जुटे थे. इसी दौरान आपस में हुए विवाद को लेकर फायरिंग हुई जिसमें रोहित के पैर में गोली लग गई. विवाद के बाद फायरिंग की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल रोहित को एसकेएमसीएच ले गई. थानाध्यक्ष साहुल कुमार ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. गिरफ्तार युवक मो मोजाहिद से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है. साहुल कुमार ने बताया कि थाना की पुलिस गाछी में आधा दर्जन युवक को हथियार के साथ जुटने के कारण का भी पता लगा रही है. घायल युवक के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है