संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोबाइल पर परिवार के लोगों से नोंक-झोंक के बाद एक युवक ने अपने रिश्तेदार के घर में खुद का गला रेतकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल युवक की पहचान साहेबगंज के बंगरा पहाड़पुर निवासी मुन्ना राम के रूप में हुई है. वह पिछले बीस दिनों से मोतिहारी जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बल्लीबेलवा गांव में अपने रिश्तेदार पुकार कुमार के घर रह रहा था. पुकार कुमार ने बताया कि मुन्ना पर थाने में एक केस था, जिस वजह से वह उनके पास रह रहा था. सुबह वह घर लौटने वाला था, लेकिन उससे पहले मोबाइल पर अपने परिवार वालों से चिल्ला-चिल्लाकर झगड़ा कर रहा था. बाद में वह घर जाने के लिए तैयार हो गया और सोने चला गया. जब उसकी बहन उसे उठाने गई, तो देखा कि उसका गला कटा हुआ था और पूरा बिस्तर खून से लथपथ था. इलाज के बाद दर्ज होगा बयान परिजन आनन-फानन में उसे चकिया अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. एसकेएमसीएच पुलिस ओपी के जमादार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि युवक की हालत गंभीर होने के कारण अभी उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है. होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

