प्रतिनिधि सरैया, जैतपुर थाना क्षेत्र में सरैया-मोतीपुर मार्ग पर बिसरपट्टी गांव स्थित एक निजी विद्यालय के समीप अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को रौंद दिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. युवक की पहचान नहीं हो सकी है़ पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास करा रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. वहीं लोगों द्वारा अपने निकट संबंधी (रिश्तेदार) के यहां मकर संक्रांति पर चूरा व लाई लेकर जाने की बात कही जा रही है. थाना प्रभारी रजनीकांत पटेल ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हुई है. उसकी साइकिल में टंगे झोले में चुरा, लाई और युवक का कपड़ा बरामद किया गया है. काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

