प्रतिनिधि, कटरा थाना क्षेत्र के खंगुराडीह निवासी विजय चंद्र झा के 30 वर्षीय पुत्र राकेश रौशन की पोखर में डूबने से मौत हो गयी़ चौकीदार कुशेश्वर पासवान ने बताया कि युवक काटी प्रखंड में 12वीं कक्षा का शिक्षक था. विद्यालय में छुट्टी होने के कारण वह अपने गांव खंगुराडीह आया था. रविवार की सुबह लगभग सात बजे वह पूजा करने गया था. उसी क्रम में पैर फिसल जाने से पोखर के गहरे पानी में चले जाने से डूब गया. 10 बजे दिन तक घर नहीं पहुंचने पर लोगों ने खोजबीन करने पोखर किनारे पहुंचे तो शव देखकर लोगों के सहयोग से पानी से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

