मुजफ्फरपुर . मुशहरी में बुधवार को एइएस के एक संदिग्ध मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. बच्चे के परिजन ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, लेकिन कुछ देर के बाद ही उसके परिजन डॉक्टर को बताये बिना वापस ले गये. डॉक्टर का कहना है कि एक बच्चा आया था, जिसकी पूरी जांच होनी बाकी थी, लेकिन वह लापता हो गया. जिले में अब तक एइएस के तीन मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है