19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के पहिए में फंसा भैंसा, टला बड़ा हादसा, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन

गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के पहिए में फंसा भैंसा, टला बड़ा हादसा, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन

:: अहले सुबह गोमबरसही गुमटी के पास हुई दुर्घटना, काफी मशक्त के बाद सामान्य हुआ परिचालन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रविवार की अहले सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया, जब गोंदिया से बरौनी जा रही गाड़ी संख्या 15232 गोबरसही गुमटी के पास एक भैंसे की चपेट में आ गई. ट्रेन से टकराने के बाद विशालकाय भैंसा घिसटते हुए कुछ दूरी तक चलता रहा और वह ट्रेन के पहिए में बुरी तरह से फंस गया. हालांकि, ट्रेन चालक ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह और पीडब्ल्यूआइ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. भैंसा विशालकाय होने के कारण ट्रेन के पहियों में गहराई से फंसा हुआ था. टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृत भैंसे को पहियों से अलग किया. गनीमत यह रही कि ट्रेन के इंजन को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा.

बिहार संपर्क क्रांति व अवध एक्सप्रेस फंसी

इस दौरान करीब एक घंटे तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रुकी रही. ट्रैक साफ होने और सब कुछ सामान्य होने के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस घटना के कारण रेल यातायात कुछ देर के लिए बाधित हुआ. इस रूट पर आ रही नयी दिल्ली-दरभंगा 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और 15910 अवध असम एक्सप्रेस को रामदयालु स्टेशन के पास डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel