मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिले के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गयी है. हाल ही में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक में 97 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों को 12 अगस्त को जिला परिषद सभागार, स्टेशन रोड में काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है. सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी है कि वे अपने सभी मूल प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेज़ साथ लेकर आएं ताकि प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी हो सके.नौ अगस्त को बैठक में लिया गया था फैसला
जिला अनुकंपा समिति की बैठक नौ अगस्त को संपन्न हुई, जिसमें कुल 246 आवेदनों की समीक्षा की गयी. विद्यालय लिपिक और विद्यालय परिचारी के पदों के लिए प्राप्त इन आवेदनों में से, मेधा सूची के आधार पर 97 योग्य अभ्यर्थियों को चुना गया था.त्रुटि वाले आवेदनों पर अगली बैठक में होगा विचार
जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों या कागजातों में कोई त्रुटि या आपत्ति पाई गयी है, उन्हें एक और मौका दिया गया है़ ऐसे आवेदकों को 13 अगस्त तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जाकर अपने सभी वांछित और संगत कागजात जमा करने के निर्देश दिये गये हैं. इन आवेदनों पर विचार करने के लिए जिला अनुकंपा समिति की अगली बैठक 18 अगस्त को आयोजित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

