चंपारण सत्याग्रह समारोह : बनेंगे दो मंच
Advertisement
एक मंच पर सीएम दूसरे पर होंगे गांधी
चंपारण सत्याग्रह समारोह : बनेंगे दो मंच मुजफ्फरपुर : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर एलएस कॉलेज ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. प्रशासन की अगुवाई में कॉलेज के ग्राउंड में बांस-बल्ली लगाने का काम तेजी से शुरू हो गया है. वीआई मंच भी बनाने का काम चल […]
मुजफ्फरपुर : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर एलएस कॉलेज ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. प्रशासन की अगुवाई में कॉलेज के ग्राउंड में बांस-बल्ली लगाने का काम तेजी से शुरू हो गया है. वीआई मंच भी बनाने का काम चल रहा है. मंगलवार को बीआरए बिहार विवि के वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने एलएस कॉलेज में पहुंचकर जायजा भी लिया. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुंवर ने बताया कि
कॉलेज अपने स्तर पर अलग से तैयारी कर रहा है. 10 अप्रैल को हेरिटेज वॉक के लिए ड्यूक हॉस्टल के 25 छात्र गांधी जी की बग्घी को खीचकर एलएस कॉलेज लाएंगे. इसके अलावा 10 अन्य छात्र नाटक के मंचन में सहयोग करेंगे. 11 अप्रैल को नाटक का मंचन एलएस कॉलेज में होगा. डॉ उपेंद्र कुंवर ने बताया कि कॉलेज के ग्राउंड में सीएम सहित वीआईपी के लिए एक अलग से मंच बनाया जा रहा है. दूसरा मंच नाटक के लिए तैयार किया जा रहा है. दूसरे मंच पर गांधी जी और विल्सन की वार्ता नाटक रुपांतरण किया जाएगा.
सात अप्रैल को स्टाफ काउंसिल की बैठक. डॉ उपेंद्र कुंवर ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर सात अप्रैल को कॉलेज में स्टाफ काउंसिल की बैठक बुलाई गई है. शिक्षकों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी. छात्रों से निवेदन भी किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाये.
वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को मैसेज के जरिए सूचना दी जा रही है. उन्हें मैसेज के जरिए कार्यक्रम में बुलाने की अपील की जा रही है. जिससे की चंपारण सत्याग्रह कार्यक्रम की जानकारी युवाओं को दी जा सके. और आज के युवा गांधी के बारे में जान सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement