बंदरा : पीअर थाना क्षेत्र के रामपुरदयाल गांव के मछहां रन से बरामद शराब के मामले में एक आरोपित बरियारपुर के रणजीत सिंह को पुलिस ने रविवार देर शाम गिरफ्तार किया है. इससे पहले ट्रक मालिक रंजीत प्रसाद सिंह, विकास कुमार और राजीव कुमार गिरफ्तार हो चुका है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि 21 मार्च को सूचना के आधार पर पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस गाड़ी को देख कर आठ से दस की संख्या में मौजूद लोग वहां से भागने लगे.
पीछा करने पर राजीव कुमार और विकास कुमार पकड़ा गया था. अन्य लोग अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. पकड़े गए दोनों की पहचान वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के जिरवारा निवासी राजीव कुमार और गोपालपुर के विकास कुमार के रूप में की गई थी.

