खबड़ा एनएच से गांव जाने के दौरान हुई घटना
कार की सफाई के दौरान गियर बॉक्स में फंसी मिली गोली
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एफएसएल ने शुरू की जांच
मुजफ्फरपुर : खबड़ा निवासी होटल संचालक मुरारी शरण सिंह उर्फ श्याम सिंह की कार पर अपराधियों ने गोलीबारी की है. यह घटना 13 फरवरी की रात करीब साढ़े दस बजे उनके होटल से गांव जाने के दौरान हुई. हालांकि गोली चलने का आभास उन्हें नहीं हुआ. मंगलवार को मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इसकी प्राथमिकी सदर थाने में दर्ज करायी है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एफएसएल टीम ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. होटल मालिक श्याम सिंह ने बताया कि सोमवार की रात करीब
होटल मालिक की
साढ़े दस बजे वे एनएच-28 स्थित अपने होटल से खबड़ा गांव स्थित घर गये थे. मंगलवार को होटल व अपने मार्बल के व्यवसाय के लिए घर से निकलने से पहले कार की सफाई करने को कहा. सफाई के दौरान कार की डिक्की में छेद मिला. सफाईकर्मी ने जब इस बात की जानकारी दी, तो निरीक्षण किया गया. इस क्रम में कार की डिक्की और सीट को छेद कर गियर बॉक्स में फंसी गोली बरामद हुई. इसके बाद वे कार के साथ सदर थाने पहुंचे. थानाध्यक्ष मंजू सिंह को पूरी घटना की जानकारी देते हुए अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने किसी से विवाद होने से इनकार किया है. लेकिन इस कांड में बाइक चोर गिरोह का हाथ होने की आशंका जतायी है. कुछ दिन पहले उन्होंने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था.
श्याम सिंह की कार पर गोली चलने की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी दी गयी. एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर एफएसएल टीम ने कार की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान कार के विभिन्न हिस्सों से नमूने संग्रह किये गये हैं. थानाध्यक्ष मंजू सिंह इस मामले को संदिग्ध बता रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे संगीन मामलों की जानकारी घटना के दिन ही मिलनी चाहिए थी.
12 फरवरी को होटल के बाहर हुई थी फायरिंग
घटना से एक दिन पूर्व 12 फरवरी को उनके होटल के बाहर गोलीबारी की गयी थी. लेकिन, उक्त दिन होटल में बरात ठहरी थी. बरात में आये किसी युवक द्वारा फायरिंग किये जाने की बात समझ उन्होंने इस मामले की शिकायत नहीं की थी. लेकिन, जब अगले दिन 13 फरवरी को घटना दुहरा गयी, तब उन्होंने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी.
