सकरा : बखरी के सुमित भारद्वाज ने यूपीएससी द्वारा आयोजित सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स परीक्षा 2016 में उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा में 46वां रैंक मिला है. सुमित को बधाई देने के लिए लोगो का तांता लगा रहा.
बताया कि आइएएस बनना उसका लक्ष्य है. प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभ की थी. नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास कर खरौनाडीह में नामांकन लिया. 2009 में 10वीं परीक्षा पास कर सेंट्रल हिंदू यूनिवर्सिटी से आइएससी पास की. दिल्ली यूनिवर्सिटी से 2014 में बीएससी करने के बाद आइएएस की तैयारी शुरू की. वर्ष 2016 में उक्त परीक्षा फॉर्म भर कर परीक्षा दी. उनके इस सफलता से पिता सुधीर कुमार पांडेय व दादा महेश्वर पांडेय ने हर्ष जताया है.
