पिछले सत्र से 30453 कम विद्यार्थियों का इस वर्ष हुआ है नामांकन मुरौल इकलौता प्रखंड जहां पिछले वर्ष से अधिक हुआ है दाखिला सबसे अधिक मोतीपुर में आठ हजार से अधिक छात्र संख्या में कमी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के 3369 सरकारी स्कूलों में वर्तमान सत्र में नामांकन का जो डेटा इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज किया गया है, उसमें गड़बड़ी है. सत्र 24-25 में यू-डायस पर जो डेटा अपलोड किया गया है, उसके अनुसार इस वर्ष 30453 कम छात्रों का नामांकन हुआ है. कुल 905 स्कूल ऐसे हैं जहां इनदोनों डेटाबेस में अंतर दिख रहा है. मुरौल प्रखंड में 168 अधिक छात्रों का नामांकन दिख रहा है जबकि, मोतीपुर में सर्वाधिक आठ हजार से अधिक विद्यार्थियों के नामांकन में कमी देखी जा रही है. इसको लेकर राज्यस्तर से लगातार आपत्ति की जा रही है. कहा गया है कि दोनों डेटाबेस का मिलान कर गड़बड़ी को दूर करें. डीइओ कुमार अरविंद सिन्हा ने इस संबंध में सभी बीइओ को पत्र भेजा है. कहा है कि यू-डाइस व पोर्टल पर नामांकित बच्चों की संख्या की जांच कर दोनों संख्या में एकरूपता लाएं. इसको लेकर बीइओ व लेखा सहायक संबंंधित स्कूलों में से 10-10 प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करें. शाम चार बजे के बाद प्रखंड संसाधन केंद्रों पर प्रधानों की बैठक कर डेटा को सही कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

