पूसा : गढ़िया चौक निवासी बबलू पोद्दार टेंपो चालक गोलीकांड में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि जगदीशपुर के स्व लखनदेव सहनी के पुत्र सुबोध कुमार सहनी को गांव के ही मलंग स्थान चौक से एवं दिघरा गावं के शत्रुघ्न राय के पुत्र विकाश कुमार को गढ़िया चौक से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ही युवक ने बबलू गोलीकांड में अपनी संलिप्तता के अलावे मुख्य रूप से गोली चलाने वाले दिघरा के ही संजय कुमार शर्मा के पुत्र वीरू कुमार के नाम का खुलासा किया है. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस के समीप सुनियोजित तरीके से बबलू को जान से मार देने का प्लान बताया.
इसमें चार से पांच दिन पूर्व से ही रची गयी योजना पर घटना के दिन देसी कट्टा एवं एक कारतूस सहित एक लोडेड पिस्टल के साथ पीली रंग के अपाचे बाइक से बबलू पर गढ़िया एवं विशनपुर चौक के बीच गोली दागते हुए निकल गया. अपराधी गोली दागने के बाद कथित तौर पर तीनों अपराधी बाइक से सटी स्थान मलिकौर के पास सुबोध व विकास को छोड़ते हुए घटना के क्रम में प्रयोग हुए सिम व मोबाइल को नष्ट कर देने तथा घर चले जाने की नसीहत देते हुए वीरू अपाचे बाइक व हथियार के साथ सकरा थाना क्षेत्र होते हुए मुजफ्फरपुर चला गया. थानाध्यक्ष के अनुसार इस घटना में लाइनर का काम विकाश ने किया तथा गोली दागने के समय घटना स्थल पर अपाचे बाइक पर तीनों अपराधी मौजूद थे. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है.