मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में अज्ञात लोगों के बिना अंतिम संस्कार कियेगये शवों के कंकाल का अवैध व्यापार का खुलासा एक मीडिया स्टिंग आपरेशन में किया गया है. एसकेएमसीएच में अज्ञात लोगों के बिना अंतिम संस्कार कियेगये शवों के कंकाल का अवैध व्यापार पर अस्पताल प्रबंधन ने कुछ बोलने से इंकार किया.हालांकि मीडिया में इसका भंडाफोड़ होने पर मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन ललित सिंह ने इसे संगीन मामला बताते हुए कहा कि इसकी जांच होगी.
मीडिया स्टिंग आपरेशन में दिखाया गया है कि शवगृह में काम करने वाले निजी सफाई कर्मचारी प्रत्येक मानव कंकाल को अवैध रूप से 8,000 रुपये में बेच देते हैं. वैसे अज्ञात शव जिनका अंतिम संस्कार नहीं किया गया उनके शरीर से मांस पेशियां और चमड़ा हटाकर उन्हें अवैध व्यापार के लिए संरक्षित रखा जाता था. इस खुलासे के बाद सफाई कर्मचारी जमींदोज हो गये हैं.
इस स्टिंग आपरेशन में शामिल सदस्यों ने मानव कंकाल का अवैध व्यापार करने वाले ऐसे एक व्यक्ति से कल संपर्क साधा और काफी मोल-जोल के बाद तीन कंकाल 20 हजार रुपये में उपलब्ध कराने का सौदा तय हुआ. इस सौदे की अग्रिम राशि प्राप्त करने के बाद एक कंकाल जिसे अस्पताल के पोस्टमार्टम रुम के सामने एक शौचालय की छत पर रखा गया था, उन्हें दिखाया गया.
जिन लोगों ने यह सौदा किया था उन्होंने कंकाल उस समय नहीं लिये और यह कहते हुए वे बाकी रकम के साथ बाद में आएंगे जिसके बाद उन्हें कई फोन काल आए कि वे बाकी 19500 राशि देकर तीनों कंकाल को ले जाएं.
एसकेएमसीएच में अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार के लिए एक कमेटी गठित है पर स्टिंग आपरेशन में दिखाया गया है कि रजिस्टर पर ऐसे शवों का अंतिम संस्कार को गलत तरीके से दर्शाया गया है. प्रावधान के अनुसार अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार के समय एक पुलिसकर्मी की उपस्थिति अनिवार्य है.