17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में हरियाणा निर्मित विदेशी शराब की 6 हजार बोतलें बरामद

मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी बिहार में अवैध शराब की तस्करी जारी है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर में हरियाणा में निर्मित शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी है. जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग और एसआइटी ने मिलकर जिले के सरैया थाने के मानिकपुर मोड़ […]

मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी बिहार में अवैध शराब की तस्करी जारी है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर में हरियाणा में निर्मित शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी है. जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग और एसआइटी ने मिलकर जिले के सरैया थाने के मानिकपुर मोड़ के पास भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि छह हजार विदेशी शराब की बोतलों को जिले में लाया जा रहा था. शराब की यह खेप पटना होते हुए मुजफ्फरपुर के पारू थाने के फंदा गांव में ले जाया जा रहा था. बाजार में इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये लगायी जा रही है.

हाल के दिनों में पकड़ी गयी यह शराब की बड़ी खेप है. खासकर उत्पाद विभाग के अधिकारी और एसआइटी इस बरामदगी से सकते में हैं. आखिर बिहार में इतनी जांच के बावजूद भी छह हजार बोतल विदेशी शराब कैसे पहुंची है. बताया जा रहा है कि ट्रक के पटना से मुजफ्फरपुर के लिये निकलने के बाद एसआइटी को गुप्त सूचना मिल गयी थी. एसआइटी ने एक टीम गठित कर मानिकपुर के पास ट्रक पहुंचने पर उसे अपने कब्जे में ले लिया. इस मामले में मात्र ट्रक का ड्राइवर गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें