मुजफ्फरपुर : शहर के बालू घाट नाला रोड इलाके से एक इंजीनियर का अपहरण हो गया है. जानकारी के मुताबिक अपहृत अभियंता अमित के पिता ने टाउन थाने में इसकी सूचना दे दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अमित के पिता वैद्यनाथ सिंह ने पुलिस को बताया है कि मोतिहारी स्थित उनके पैतृक गांव में कुछ लोगों से पहले से दुश्मनी चल रही है. पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच करने में जुटी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभियंता अमित के भाई की तीन साल पहले कांटी में हत्या कर दी गयी थी.
मंदिर के लिये निकला था अमित
पहली सोमवारी को इंजीनियर अमित अपने घर से बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने निकला था. उसके बाद परिजनों ने जब 11 बजे के करीब अमित को कॉल किया तो उसके फोन से जवाब मिला की उसका अपहरण कर लिया गया है. उसके बाद पिता वैद्यनाथ सिंह थाने पहुंचे और अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू कर चुकी है. उधर परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. मुजफ्फरपुर में यह अपहरण कांड चर्चा का विषय बना हुआ है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने अमित के पिता से सारी जानकारी लेकर उनके पुस्तैनी दुश्मनी के एंगल पर जांच शुरू कर चुकी है. बताया जा रहा है कि बंगलुरू से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला अमित अभी किसी जॉब में नहीं था. वैद्यनाथ सिंह बड़े किसान और पैसे वाले बताये जाते हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.