Advertisement
लड़की काे भगाते रंगेहाथ युवक टावर पर धराया
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के एजाजी मार्ग की एक लड़की को प्रेम के जाल में फंसा साथ ले जा रहे युवक को स्थानीय लोगों ने सरैयागंज टावर के समीप पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने प्रेमी युगल को कब्जे में लेकर थाने ले आयी. बाद में लड़की के परिजनों के साथ घर […]
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के एजाजी मार्ग की एक लड़की को प्रेम के जाल में फंसा साथ ले जा रहे युवक को स्थानीय लोगों ने सरैयागंज टावर के समीप पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने प्रेमी युगल को कब्जे में लेकर थाने ले आयी. बाद में लड़की के परिजनों के साथ घर जाने की रजामंदी पर उसे माता-पिता के हवाले किया गया. वहीं आरोपित युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.
पंद्रह दिन पूर्व भी मुंबई से प्रेमी संग भागी थी लड़की
नगर थाना के एजाजी मार्ग स्थित एक परिवार मुंबई के कॉपरखेर मोहल्ले में रहते हैं. वहीं सीतामढ़ी के बैरगनिया का मनीष कुमार भी रहता है. मनीष वहां एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं. दोनों परिवार के बीच अच्छे संबंध थे, वह उनके यहां आया-जाया करता था. पहली जून को वह लड़की को लेकर फरार हो गया.
पंचायती के बाद लौटायी लड़की
लड़की के परिजन मुजफ्फरपुर नगर थाना स्थित अपने पुश्तैनी घर एजाजी मार्ग पहुंचे. यहां अपने संबंधियों को लेकर मनीष के घर बैरगनिया गये. वहां पंचायती के बाद उसके माता-पिता ने लड़की को सौंप दी. वह मुंबई वापस लौटने ही वाले थे कि एक बार फिर उनकी बेटी अपने प्रेमी के साथ भागने की योजना बना ली.
दूसरी बार भगाते पकड़ा गया मनीष
मंगलवार की सुबह लड़की व मनीष के बीच मोबाइल से बात हुई. दोनों यहां से फिर फरार होने का मन बना लिया. उसे सरैयागंज टावर पर बुलाया. लड़की अपने घर से निकल सरैयागंज टावर की ओर चल दी. घर में बेटी को नहीं देख उसके माता-पिता भी उसे खोजने लगे. मोहल्ले के एक व्यक्ति ने मनीष के साथ ऑटो में उसे बैठे देखा और उसके परिजनों को सूचित कर दिया. परिजन और स्थानीय लोग दोनों काे फरार होने के पूर्व की सरैयागंज टावर के पास पकड़ लिये. पुलिस को सूचना दी. नगर थाना पुलिस वहां पहुंच, दोनों को हिरासत में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement