औराई. थाना क्षेत्र के दो शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अतरार गांव निवासी बृजमोहन कुमार को मुर्गी फार्म से गिरफ्तार किया गया़ उसके पास से 35 लीटर देसी शराब जब्त की गयी़ वहीं दूसरा शराब तस्कर पानापुर गांव का राकेश कुमार है, जिसके बथान से 36.3 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

