माधव-11
मुजफ्फरपुर.
एमआइटी के 65 विद्यार्थियों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) में सफलता प्राप्त की है. सफल छात्र-छात्राओं को प्राचार्य डॉ एमके झा ने सम्मानित किया. कॉलेज के गेट प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अमित वर्मा ने बताया कि 65 छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.सिविल ब्रांच से सबसे अधिक 22 छात्रों ने सफलता पायी है. विभाग के समन्वयक प्रो मनोज कुमार ने बताया कि आइटी के अमिय कुमार ने पूरे भारत में कंप्यूटर साइंस में 42वां रैंक पाया है. दिव्यांशु ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60 वां स्थान प्राप्त किया.बिहार में दिव्यांशु ऐसे एकमात्र छात्र हैं जिन्होंने दो-दो गेट पेपर में ऑल इंडिया रैंकिंग में 100 के अंदर रैंक पायी है. रजिस्ट्रार डॉ रजनीश कुमार ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज प्रो दीपक चौधरी ने बताया कि गेट स्कोर कार्ड के आधार पर कुछ अच्छे पीएसयू में बिना परीक्षा के नियुक्ति होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है