मुजफ्फरपुर. सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर सहित अलग-अलग स्टेशनों पर एक दिन में बिना टिकट के पांच हजार 863 यात्रियों को पकड़ा गया है. इनसे रेलवे ने किराया व जुर्माना के तौर पर कुल 40 लाख 83 हजार 711 रुपए वसूल किया है. मंडल की ओर से तैनात अलग-अलग स्टेशनों पर विशेष टीम का गठन किया गया था. चेकिंग अभियान मंगलवार की देर रात तक चला. मंडल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच करायी गयी, जिसमें सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, विकलांग, महिला कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है