पारू. केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है. पीएम मोदी ने देश की जनता को धोखा देने का कार्य किया है. उक्त बातें राजद नेत्री मीसा भारती ने स्थानीय हाइस्कूल के प्रांगण में सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते थे कि अगर हमारी सरकार केंद्र में बनी तो 90 दिनों में काला धन वापस आयेगा, 15-15 लाख रुपये सभी देशवासियों के खाते में भेज दिये जायेंगे, मगर 18 महीने बीतने के बाद भी न ही देश में काला धन वापस आया और न ही लोगों के खाते में 15 लाख रुपये गये.
पारू के राजद प्रत्याशी शंकर प्रसाद यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में मीसा ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार ही बिहार का विकास कर सकती है.
अगर महागंठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार के विकास को और अधिक गति दिया जायेगा. सभा की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र महतो ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन दीपक पटेल ने किया. सभा को संबोधित करने वालों में पूर्व विधायक मिथिलेश प्रसाद यादव, राजेंद्र यादव, रामनरेश मालाकार, जिला पार्षद, आशा देवी, सुनील कुमार यादव, कृष्णा साह सहित अन्य लोग शामिल थे.