पिस्तौल दिखा भारत गैस कर्मी से लूट
28 Sep, 2015 8:47 am
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के सर सैयद कॉलनी साहदुल्लापुर में रविवार की दोपहर चंद्रलोक गैस एजेंसी के कर्मी अरुण कुमार व सुमित कुमार से पिस्तौल दिखा कर सात हजार रुपये लूट लिया गया. लूट के बाद गैस कर्मी ने घटना की सूचना अहियापुर थाने को दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने गैसकर्मी से […]
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के सर सैयद कॉलनी साहदुल्लापुर में रविवार की दोपहर चंद्रलोक गैस एजेंसी के कर्मी अरुण कुमार व सुमित कुमार से पिस्तौल दिखा कर सात हजार रुपये लूट लिया गया. लूट के बाद गैस कर्मी ने घटना की सूचना अहियापुर थाने को दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने गैसकर्मी से पूछताछ कर लूटेरों की तलाश में छापेमारी करने में लग गयी. लूट की घटना के बाद गैस कर्मी ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार गैस कर्मी सुमित कुमार व अरूण कुमार गैस वितरण करने जा रहा था. इसी दौरान दो मोटर साइकिल पर सवार चार युवक ऑटो को रोका. ऑटो रुकते ही चालक अरूण कुमार व सुमित कुमार को पिस्तौल सटा दिया. पिस्तौल सटाने के बाद सुमित कुमार की जेब से सभी पैसे निकाल लिये. जब अरूण कुमार ने विरोध करना चाहा तो उसके साथ मारपीट कर गोली मार देने की धमकी दी गयी.
पैसा लूटने के बाद सभी अपराधी पैसे लेकर फरार हो गये. घटना के बाद चालक ने गैस एजेंसी को इसकी सूचना दी. इसके बाद गैस एजेंसी से अहियापुर थाने को पैसे लूट की सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने अरुण कुमार व सुमित कुमार से घटना की पूरी जानकारी ली. थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद ने लूटरे को तलाश में छापेमारी करने की बात कहीं है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










