पुलिस ने सुनीता को हिरासत में ले लिया है. मामले की प्राथमिकी दर्ज जांच की जा रही है. बोचहां थाना क्षेत्र की रहनेवाली गुड़िया व हुसैनपुर की सुनीता देवी में जान-पहचान थी. गुड़िया की माली हालत ठीक नहीं थी. उसने सुनीता से बात की, तो उसने पापड़ उद्योग में काम दिलाने का बहाना किया और उसे अपने साथ सीतामढ़ी लेकर गयी. बताया कि उसे पांच हजार रुपये महीने मिलेंगे. सीतामढ़ी में सुनीता ने गुड़िया को शबाना नाम की एक महिला के हवाले कर दिया. शबाना ने छह दिन बाद गुड़िया को 12 हजार रुपये में सहरसा रेड लाइट एरिया में बेच दिया.
Advertisement
मानव तस्करी के रैकेट का खुलासा आरोपित महिला को पीटा, बाल काटे 12 हजार में विवाहिता का किया था सौदा
मुजफ्फरपुर: बोचहां थाना क्षेत्र में अनैतिक व्यापार संलिप्त मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इसका खुलासा पांच माह पहले सहरसा के रेड लाइट एरिया में बेची गयी विवाहिता गुड़िया (काल्पनिक नाम) ने किया है. थानाक्षेत्र की रहनेवाली महिला सुनीता देवी ने विवाहिता को पापड़ उद्योग में नौकरी दिलाने का झासा दिया था, लेकिन उसे […]
मुजफ्फरपुर: बोचहां थाना क्षेत्र में अनैतिक व्यापार संलिप्त मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इसका खुलासा पांच माह पहले सहरसा के रेड लाइट एरिया में बेची गयी विवाहिता गुड़िया (काल्पनिक नाम) ने किया है. थानाक्षेत्र की रहनेवाली महिला सुनीता देवी ने विवाहिता को पापड़ उद्योग में नौकरी दिलाने का झासा दिया था, लेकिन उसे लेकर जाकर रेड लाइट ऐरिया में बेच दिया था. मामले का खुलासा होते ही मैदापुर की सैकड़ों महिलाओं ने आरोपित सुनीता को जमकर पीटा. उसके बाल काट दिये. पुलिस व स्थानीय मुखिया के हस्तक्षेप से सुनीता की जान बची.
गुड़िया से किया दुष्कर्म. सीतामढ़ी में शबाना के यहां गुड़िया को पहुंचाने के बाद सुनीता वहां से चली आयी. रात में सुनीता का पति इस्माइल व उसका एक साथी अख्तर वहां पहुंचे. इस्माइल व अख्तर ने गुड़िया के साथ जबरन दुष्कर्म किया. इस्माइल व अख्तर अपराधिक चरित्र के बताये जाते हैं. पूर्व में भी कई मामलों में इन दोनों के जेल जाने की बात स्थानीय मुखिया महेश चौधरी ने बतायी.
ऐसे हुआ खुलासा
सहरसा रेड लाइट ऐरिया में बेचे जाने के बाद से ही गुड़िया वहां से निकलने के प्रयास में थी. इस दौरान उसे कई बार पीटा भी गया. रविवार को मधुबनी का एक व्यक्ति गुड़िया के पास पहुंचा. गुड़िया ने जब उसके पास जाने से इनकार किया, तो उसकी पिटाई की गयी. मधुबनी के व्यक्ति ने जब गुड़िया से मैथिली में बात की, तो उसने अपनी आपबीती उसे बतायी और अपने घर पर खबर कर देने की बात कही. उक्त व्यक्ति ने पूरी जानकारी गुड़िया के माता-पिता को दी.
सुनीता के सहरसा रेड लाइट ऐरिया में होने की खबर मिलने के बाद मंगलवार को उसके पिता व अन्य परिजन सहरसा पहुंचे और उसे मुक्त करवा के वापस बोचहां पहुंचे. मुक्त होने के बाद गुड़िया ने सुनीता के कारनामे के बारे में सबको बताया. जानकारी होते ही गांव की दर्जनों महिलाओं ने सुनीता को पकड़ लिया. उसकी पिटाई कर दी और बाल काट दिये. ग्रामीण महिलाएं काफी उग्र थी. घटना की जानकारी होते ही बोचहां के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना व मैदापुर पंचायत के मुखिया महेश चौधरी ने सुनीता की जान बचाकर उसे थाना पहुंचाया.
बोचहां पुलिस ने सुनीता व उसके पति इस्माइल के विरुद्ध अनैतिक व्यापार अधिनियम की धारा 4, 5, 6 के साथ ही अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस बुधवार को पीड़िता को न्यायालय में प्रस्तुत कर उसका 164 के तहत बयान दर्ज करायेगी और आरोपी सुनीता को न्यायिक हिरासत में भेजेगी.
पहले भी सुनीता पर लगे हैं आरोप
सुनीता इससे पूर्व भी ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुकी है. इसकी शादी पहले मैदापुर के महेश राम से हुई थी, तब वो ऐसी नहीं थी. नौ साल पहले इस्माइल ने ऐसे ही कामों के लिए सुनीता को अपने जाल में फंसाकर उससे शादी कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि सुनीता का पति इस्माइल (मैदापुर) व उसका सहयोगी अख्तर (तीरथपुर) महिलाओं को रेड लाइट एरिया में बेचने के बड़े रैकेट से जुड़े हैं. सुनीता महिलाओं व युवतियों को रोजगार के नाम पर जाल में फंसाने का काम करती है. इस्माइल व अख्तर उन्हें रेड लाइट एरिया में ले जाकर बेच देते हैं. मुखिया महेश चौधरी ने बताया कि मैदापुर की एक बच्ची को बेचने के लिए सुनीता ने उसे कांटी में बंद कर रखा था. मामले की जानकारी होने पर उसे मुक्त कराया गया. सुनीता पर तीन वर्ष पूर्व अपनी जेठानी व गांव की दो अन्य लड़कियों को गायब करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. पीड़िता गुड़िया ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि शबाना बैंगलुरू में रहती है. शबाना ने बातचीत में सुनीता की जेठानी के बैंगलुरू में होने का खुलासा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement