24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

500 शोध प्रस्तावों को पीजीआरसी से स्वीकृति

500 शोध प्रस्तावों को पीजीआरसी से स्वीकृति

कंप्यूटर साइंस का एक प्रस्ताव सुझाव के साथ डीआरसी को किया गया वापस

19 को शेष विषयों की बैठक होगी, स्वीकृति संग शुरू हो जाएगी शोध की प्रक्रिया

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू की ओर से शुक्रवार को पैट-2021 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी) की बैठक सीनेट सभागार में हुई. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में साइंस व सोशल साइंस संकाय के 500 से अधिक शोधार्थियों के शोध प्रस्तावों पर स्वीकृति दे दी गयी. कंप्यूटर अप्लीकेशन के एक छात्र के शोध प्रस्ताव को संशोधन के सुझाव के साथ डीआरसी को लौटा दिया गया. दिशा-निर्देश के अनुसार संशोधन के बाद फिर से इसे पीजीआरसी में रखा जायेगा.

प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए 19 को बैठक

अन्य विषयों के शोध प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए 19 मई को बैठक बुलाई गयी है. बताया गया कि दाे संकाय के 15 विषयाें के कुल 501 शाेध प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत किए गए. विभिन्न विषयों के लिए गठित अलग-अलग कमेटियों ने शोध प्रस्तावों को देखा. इसके बाद एक शोध प्रस्ताव को सुझाव के साथ डीआरसी को लौटा दिया गया. पीजीआरसी से स्वीकृति मिलने के बाद अब शोध की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

मनोविज्ञान में सर्वाधिक 72 शोध प्रस्ताव

मनोविज्ञान में सबसे अधिक 72 शोध प्रस्ताव था. इतिहास में 64, गृहविज्ञान में 45, राजनीति विज्ञान में 42, बाॅटनी व अर्थशास्त्र में 41-41, जूलाॅजी में 37, भूगोल में 31, गणित में 30, रसायनशास्त्र में 15, भौतिकी में 14, कंप्यूटर अप्लीकेशन में 9, इलेक्ट्राॅनिक्स में 6 व समाजशास्त्र में 4 शोध प्रस्ताव रखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel