गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति की बैठक में लिया गया निर्णय उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर, गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति ने शनिवार को मंदिर सभाकक्ष में हुई, अध्यक्षता डीएम सह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुब्रत कुमार सेन ने की. एजेंडा के अनुरूप गहन विचार-विमर्श के बाद कई आवश्यक निर्णय लिए गए, जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया. बैठक में शिवम सुंदरम पत्रिका के प्रकाशन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया, जो नियमानुसार पत्रिका का प्रकाशन करायेगी. मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर फिसलन की समस्या को देखते हुए टाइल्स बदलने और मंगल भवन में पेंटिंग कार्य कराने पर भी विचार किया गया. समिति ने प्रधान पुजारी परिवार के अंशदान में 50 फीसदी की वृद्धि करने और इसकी कैपिंग को बढ़ाकर 11 लाख रुपये करने का निर्णय लिया. इसके अतिरिक्त, दिव्यांग शिविर के खर्च की जांच और अनुमोदन के लिए भी तीन सदस्यों की एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया. प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से, बैठक में जेनरेटर खरीदने, वित्तीय कामकाज का नियमानुसार संधारण करने और नियमित रूप से ऑडिट कराने के निर्णय भी लिए गये. बैठक के बाद डीएम ने बाबा गरीबनाथ की पूजा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है