11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक में पैसे जमा करने गयी महिला के पर्स से 35 हजार रुपये उड़ाये

बैंक में पैसे जमा करने गयी महिला के पर्स से 35 हजार रुपये उड़ाये

संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार स्थित एसबीआई बैंक में सोमवार को भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर एक शातिर युवक ने महिला के पर्स से 35 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना उस वक्त हुई जब रामदयालु निवासी अंजना कुमारी अपने बेटे के साथ पैसे जमा करने बैंक पहुंची थीं. जानकारी के अनुसार, बैंक में लाइन के दौरान अंजना कुमारी का बेटा एक युवक का डिपॉजिट फॉर्म भरने में मदद कर रहा था. थोड़ी देर बाद वही युवक महिला के ठीक पीछे लाइन में खड़ा हो गया. इसी दौरान मौका पाकर उसने महिला के बैग से नकदी निकाल ली. काउंटर पर पहुंचने के बाद जब अंजना ने पैसे निकालने के लिए बैग खोला, तो रुपये गायब मिले. घबरायी महिला ने इधर-उधर देखा, लेकिन वह युवक बैंक से गायब हो चुका था. महिला ने यह भी बताया कि उस युवक के साथ एक और व्यक्ति था, जो लगातार उसे बैंक से बाहर निकलने की सलाह दे रहा था. अंजना कुमारी ने बताया कि वह दिल्ली में घुटने का ऑपरेशन कराने जा रही थी और नकदी लेकर ट्रेन में सफर करना जोखिम भरा समझकर बैंक में पैसे जमा करने आई थी. लेकिन जिस डर से वह बैंक आई थीं, वही डर हकीकत बन गया. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कह रही है, मगर फिलहाल शातिर युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है.पीड़िता ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, मगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. बाद में महिला ने काजी मोहम्मदपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel