ePaper

शराब पीने से एक की मौत

30 Jun, 2015 9:04 pm
विज्ञापन
शराब पीने से एक की मौत

मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के नई बाजार निवासी सह रिक्शा चालक भोला महतो ने एक व्यक्ति को सदर अस्पताल में अचेता अवस्था में भरती कराया जहां उसकी मौत हो गयी. इधर, मृतक की पहचान लकड़ीढ़ाही निवासी सतीश लाल (50) के रूप में की गयी है. वह दोपहर में देसी शराब पीने के बाद नई बाजार […]

विज्ञापन

मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के नई बाजार निवासी सह रिक्शा चालक भोला महतो ने एक व्यक्ति को सदर अस्पताल में अचेता अवस्था में भरती कराया जहां उसकी मौत हो गयी. इधर, मृतक की पहचान लकड़ीढ़ाही निवासी सतीश लाल (50) के रूप में की गयी है. वह दोपहर में देसी शराब पीने के बाद नई बाजार चौक पर छटपटा रहा था. यह देख रिक्शा चालक ऑटो से सदर अस्पताल लाया. जहां उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों का कहना था कि सतीश की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुए है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के दामाद संजीव कुमार ने उसकी पहचान कर शव को कब्जे में लिया. जमीन विवाद में दो घायलमुजफ्फरपुर. करजा थाना क्षेत्र के रक्शा निवासी मनोज सिंह व उमेश सिंह जमीन विवाद में हुए मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घायल ने बताया कि गांव में उसके पूर्वजों का एक बीघा जमीन है. उस पर गांव के ही रंजीत प्रसाद सिंह व उनके भाई कब्जा करने पहुंचे थे. विरोध करने पर रॉड से हमला कर दिये. सड़क दुर्घटना में युवक घायलमुजफ्फरपुर. चांदनी चौक-कांटी एनएच-28 के आवास बोर्ड मोहल्ला के समीप कथैया थाना क्षेत्र के यशोदामठ निवासी राकेश ठाकुर बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वह घर से जीरो माइल जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में राकेश को निजी अस्पताल में भरती कराया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. चांदनी चौक से दौ सौ मीटर की दूरी पर स्थित आवास कॉलोनी के पास वह बाइक सड़क पार कर रहे थे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar