मुजफ्फरपुर.
इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन चिह्नित 6 केंद्रों पर शुरू हो गया. हालांकि शुक्रवार को मूल्यांकन के पहले दिन केंद्रों पर 472 परीक्षकों ने गुरुवार की शाम तक योगदान नहीं दिया. जिसमें रामदयालु सिंह महाविद्यालय केंद्र पर 258, चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर 37, द्वारिकानाथ उच्च विद्यालय केंद्र पवर 38, जिला स्कूल केंद्र पर 57, मारवाड़ी उच्च विद्यालनय केंद्र पवर 60, राधा देवी बालिका उवि. केंद्र पर 22 परीक्षक योगदान नहीं दिए. योगदान नहीं करने वाले परीक्षकों के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर समय पर मूल्यांकन खत्म करने को लेकर मूल्यांकन निदेशक ने परीक्षकों का डिमांड किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने परीक्षक को 24 घंटे के अंदर योगदान का आदेश दिया है. इसमें किसी भी तरह की कोताही पर कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा समिति समय पर मूल्यांकन खत्म कराने को काफी सख्त है. वहीं चैपमैन स्कूल ने दो, डीएन स्कूल ने 36, मारवाड़ी उच्च विद्यालय ने 59, रामदयालु सिंह महाविद्यालय के मूल्यांकन निदेशक ने 97 परीक्षकों का डिमांड किया है. मूल्यांकन केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनात रहें. मूल्यांकन केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को नियंत्रण कक्ष से जोड़ा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है