आगा खान फाउंडेशन ने जीविका के अधिकारियों के साथ की बैठक
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरतिरहुत प्रमंडल के छह जिलों में 450 पशु सखियों का चयन किया जायेगा. इसके लिए आगा खान फाउंडेशन ने एक होटल में जीविका के अधिकारियों के साथ बैठक की. सीतामढ़ी के जिला परियोजना प्रबंधक उमाशंकर भगत, पूर्वी चंपारण के डीपीएम गणेश पासवान, मुजफ्फरपुर की डीपीएम अनीशा समेत छह जिलों के पशुधन प्रबंधकों व फाउंडेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
दो चरणों में देंगे प्रशिक्षण
450 पशु सखियों के चयन व उनके दो चरणों के प्रशिक्षण की विस्तृत कार्ययोजना पर सहमति बनी. ये सखियां गांवों में उन्नत बकरी पालन को बढ़ावा देने, बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन की जानकारी देकर मृत्यु दर को कम करने व बकरी पालकों की आमदनी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी. वर्तमान में भी पशु सखियों द्वारा बड़े पैमाने पर कृमिनाशक दवा पिलाने व टीकाकरण जैसे कार्यों से बकरीपालकों को काफी लाभ मिल रहा है.
सुलभ बाजार उपलब्ध कराएंगे
बैठक में जीविका से जुड़ी बकरीपालक महिलाओं को मेषा महिला बकरी पालक उत्पादक कंपनी से जोड़कर बकरियों के व्यापार के लिए एक सुलभ बाजार उपलब्ध कराने पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में फाउंडेशन के लाइव स्टॉक मैनेजर गुंजन कुमार, कम्युनिकेशन मैनेजर राजीव रंजन, सोशल डेवलपमेंट मैनेजर मसरूर अहमद समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है