माधव 47 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर द ग्लोबल शेफर्ड स्कूल में आयोजित सीको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया का कराटे बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता हुई. 45 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए येलो बेल्ट प्राप्त किया. छात्रों ने आत्मविश्वास व निपुणता के साथ कराटे की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया. छात्रों ने बेसिक कराटे मूव्स, सेल्फ डिफेंस टेक्निक्स व फिजिकल फिटनेस में अपने कौशल का प्रदर्शन किया. प्रधानाचार्या आदित्य आनंद ने कहा, बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन कौशल भी सिखाया जाये. प्रशिक्षक वीरेंद्र सिंह, निदेशक अजय कुमार सिंह, स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे. मुख्य कोच की भूमिका राजकुमार ने निभाई, जबकि ऑफिशियल्स के रूप में तबरेज आलम, दिव्या प्रिया, प्रियम झा व शुभांगी ने, कोचिंग टीम में अनिकेत, मो इरफान और जूनियर कोच के रूप में संस्कार, जिले से बालिका कोच की भूमिका में कोमल कुमारी ने उत्कृष्ट योगदान दिया. प्रमोशन वाले छात्रों में यश राज, रेयांश, एंजेल, देवांशी चौधरी, प्रतीक प्रणव, शानवी, विराज, ऋषि राज, मयंक, युवराज, आरव आनंद, वैभव विकास, वैभव सिन्हा, मिष्टी गर्ग, आरव उज्ज्वल, गौरव, आद्धिक ठाकुर, मो रेहान, हर्ष राज शर्मा, नेलक्शी सिंह, अभिराज सिंह, उन्नति, शानवी, मन्नत श्रीवास्तव, सृष्टि, आयुष, शिवांगी, आर्यन, आराध्या, अनुष्का, साहिल, लव, ऐश्वर्य आदित्यम, राहुल राज, आन्या राज, आनंद, यश मिश्रा, अनन्या, एमडी सोहेब, अधिषेक, अर्नव रत्न, अदिति, आराध्या उज्ज्वल, अक्षत चौधरी, अक्षिता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

